Shubman Gill टीम इंडिया के प्रिंस के नाम से जाने और पहचाने वाले शुभमन गिल आज करोड़ों में कमा रहे रहे हैं शुभमन गिल ने साल 2018 के अंडर 19 विश्व कप में महफिल लूटी और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उस वक्ता उन्होंने भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
Shubman Gill बचपन से क्रिकेट के शौकीन रहे गिल ने काफी संघर्ष किया। शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह ने बेटे को खेत में प्रैक्टिस कराई। खेत में चटाई डालकर ही गिल के पिता गेंदबाजी किया करते थे। वह गिल के करियर में पहले कोच रहे। ऐसे में आज जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।