CarryMinati Net Worth :- कितना कमाते है कैरी मिनाटी जानिए यहां सबकुछ

CarryMinati Net Worth: यूट्यूब पर अक्सर दूसरों के वीडियो पर उन्हें रोस्ट करने का सिलसिला लोग काफी पसंद करते हैं. उनमें से सबसे ज्यादा जो दूसरों को रोस्ट करते हैं उनमें से एक कैरी मिनाटी भी हैं जो दूसरों को जमकर रोस्ट करते हैं. इसी से कैरी मिनाटी काफी कमाई भी करते हैं और करोड़ों लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं. कैरी मिनाटी की लोकप्रियता सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी है उन्होंने दूसरे देशों में भी अपनी लोकप्रियता बिखेरी है. चलिए आपको कैरी मिनाटी की नेटवर्थ, महीने की कमाई और सोर्स ऑफ इनकम बताते हैं.

CarryMinati कौन है क्या करते है 

12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में कैरी मिनाटी का जन्म हुआ, और उनका असली नाम अजय नागर है. महज 24 साल की उम्र में कैरी मिनाटी ने अपनी खास पहचान दुनियाभर में बना ली है. यूट्यूब पर रोस्ट करने वाले वीडियो कैरी मिनाटी ने इस अंदाज में पेश किया है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आता है. कैरी मिनाटी को भारत में खूब पसंद करते हैं और यूट्यूब के जरिए ही वो कमाई भी करते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई विज्ञापनों में भी अब कैरी दिखाई देते हैं. कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर एक यूट्यूबर हैं और यहीं से उनकी कमाई होती है

CarryMinati Net Worth

CarryMinati Net Worth ?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी की नेटवर्थ साल 2023 में 41 करोड़ रुपये बताई गई. कैरी मिनाटी के कई यूट्यूब चैनल्स हैं जिनसे उनकी कमाई होती है. इसके अलावा कैरी विज्ञापनों से, अफिलेटेड मार्केटिंग से,  स्पॉन्सर्स से और कई चीजों को अपने चैनल पर सेल करने से कमाई करते हैं. साल 2019 में टाइम मैगजीन ने कैरी मिनाटी को नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स की लिस्ट में रखा गया था और अजय नागर को सभी कैरी मिनाटी के नाम से जानते हैं.

CarryMinati Net Worth ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी मिनाटी की मंथली इनकम 25 लाख रुपये है. हर महीने वो अलग-अलग तरह से कमाई करते हैं और उनकी मेन कमाई यूट्यूब चैनल से होती है. अगर बात कैरी मिनाटी की सालाना इनकम की करें तो वो साल में 4 करोड़ के आस-पास की कमाई करते हैं. कैरी मिनाटी की कमाई के चर्चे खूब रहते हैं. उनके फैंस उनकी कमाई के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि उनके चाहने वालों की लिस्ट अब करोड़ों में हैं.

CarryMinati का  कैरियर 

कैरी ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 9 से 10 साल की उम्र में की थी, जिस पर वह अलग-अलग तरह की फिल्में अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती थीं। लेकिन उस समय उनके द्वारा बनाए गए चैनल StealthFeArzZ पर उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे और वह कुछ बड़ा करने के बारे में सोच रहे थे। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने एडिक्टेड A1 नाम से अपना दूसरा चैनल बनाया और यहां उन्होंने गेमिंग भी की और इसके साथ ही उन्होंने उस चैनल पर फनी कमेंट्स भी शुरू कर दिए.

Leave a Comment